कृष्ण जन्माष्टमी पर शुष्क दिवस घोषित, बन्द रहेंगे सभी मदिरा दुकाने
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा । छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय का आदेश क्रमांक एफ 3-41/2022 / वा०क० (आव0) / पांच नवा रायपुर 18 अगस्त के आदेशानुसार राज्य शासन एतद् द्वारा 19 अगस्त,दिन शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जनमेजय महोबे, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, राज्य शासन के निर्देशानुसार कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 19 अगस्त, दिन शुक्रवार को शुष्क दिवस पर जिले में संचालित देशी / विदेशी / कम्पोजिट मदिरा की दुकानें एवं एफ.एल.-4(क) व्यवसायिक क्लब बार तथा मद्यभण्डारण भाण्डागार को शुष्क दिवस पर पूर्णतः बंद रखने हेतु आदेशित करता किया गया है। अतः शुष्क दिवस पर मदिरा का अवैध विकय / धारण एवं परिवहन न हो यह आदेश जारी किया गया है।