कमर छठ त्यौहार मनाने के दौरान दो मोहल्ले के लोगों के बीच चला जमकर लाठी-डंडा, डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर /बलौदाबाजार। जिले में भाटापारा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरसी में 17 अगस्त की देर शाम कमर छठ त्यौहार मनाने के दौरान दो मोहल्ले के लोग आपस में भीड़ गए, इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर कर दिया जिसके चलते करीब 6 लोगों को चोट लगी है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बोरसी भाटापारा में यादव पारा रामायण चौक के पास कमरछठ त्यौहार का पुजापाठ चल रहा था, इस दौरान सतनामी मोहल्ला और यादव मोहल्ला के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग एक दूसरे भीड़ गए। दोनों पछ बीच जमकर लाठी-डंडों व हाथ मुक्के से हमला कर दिया जिसके चलते पछ के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। थाने में दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पूरे मामले में दोनों पक्ष के डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
इस मामले दोनों पक्ष इन लोगो खिलाफ हुआ है मामला दर्ज – रोहित यदु, प्रकाश यदु, नरेन्द्र यदु, सागर यदु, खेमु यदु, एवं और अन्य लोग तथा रोशन , मिथलेश , मुनेश , सत्यदेव , मनोज , रंजित , राकु ,रामखेलावन , साहिल , मुकेश , लेखराम ,दुलेश
इन धाराओं में मामला दर्ज 147-IPC, 148-IPC, 149-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC,147-IPC, 148-IPC, 149-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC, 3(1)(द)-SCH, 3(1)(ध)-SCH, 3(2)(va)-SCH |