भर्ती थल सेना में अग्निवीरों के भर्ती के लिए रैली का आयोजन रायपुर में

Spread the love


बलरामपुर। रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारतीय थल सेना सैनिक भर्ती (अग्निवीर) रैली का आयोजन 13 नवम्बर से 22 नवम्बर 2022 तक रायपुर में आयोजित किया गया है। जिले से भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए आवेदकों को संबंधित वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ज्वांइ इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। ऑनलाईन रजिट्रेशन करने की अंतिम तिथि 03 सितम्बर 2022 तक निर्धारित किया गया है। भारतीय थल सेना भर्ती रैली में जनरल ड्यूटी अग्निवीर, टेक्निकल, अग्निवीर र्क्लक, स्टोर किपर एवं अग्निवीर ट्रेड के पदों पर भर्ती की जायेगी। भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए शैक्षणिक योग्यता पदवार 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं जन्म तिथि 01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005 होना चाहिए। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय बलरामपुर व टोल फ्री नम्बर +91-77129-65212 एवं +91-77129-65213 में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.