किसानों ने किया भारत बंद,सड़कों और रेल पटरियों में बैठे किसान नेता
नई दिल्ली/रायपुर । किसानों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच किसानों ने आज भारत बंद कर दिया है। बंद का असर दिखने लगा है। कई नेशनल और स्टेट हाईवे किसानों के द्वारा ब्लॉक कर दिए गए हैं। कई रूट डायवर्ट करने पड़े हैं। ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित है। दिल्ली से जाने वाले कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। प्रदर्शनकारी किसानों की योजना सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चक्का जाम रखने और विरोध प्रदर्शन करने की है। जिसका असर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ज्यादा दिखाई दे रहा है।