पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी,मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
दुर्ग । भिलाई के शिवाजी नगर खुर्सीपार निवासी एक महिला ने शादी के आठ साल बाद पति की प्रताड़ना से आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले मृतिका अपने कमरे में एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
पुलिस के मुताबिक चर्च लाइन शिवाजी नगर खुर्सीपार निवासी रतना निषाद (34) ने गुरुवार की दोपहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आठ साल पहले उसकी शादी गजाधर निषाद से हुई थी। मृतका ने सुसाइड नोट में पति गजाधर निषाद पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने लिखा है कि उसके पति नेे उसकी जिंदगी को नर्क बना दिया है। जिसे वो और ज्यादा नहीं सहन कर सकती है। मृतका के तीन बच्चे हैं। अपने सुसाइड नोट में अपने बच्चों के बारे में लिखा है कि उसके जाने के बाद उसके बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं होगा। इसलिए वो अपने बच्चों को भी अपने साथ ले जा रही है। लेकिन, बाद में उसने अकेले ही फांसी लगा ली। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो अपने बच्चों को मारने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। इसलिए सुसाइड नोट में ऐसा लिखने के बाद भी वो अपने बच्चों को कुछ न कर सकी। पुलिस ने शव को चीरघर में रखवाया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की कर दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।