सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमो का पालन करे- शांता लकड़ा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में यातायात एवं हमारा दायित्व विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ
कुरूद। स्थानीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय जी-जामगांव के तत्वाधान में यातायात सप्ताह के अवसर पर यातायात एवं हमारा दायित्व विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बिरेझर चौकी प्रभारी शांता लकड़ा ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को यातायात संबंधी नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि सुरक्षित जीवन के लिए हम सबको यातायात संबंधी नियम का पालन करना चाहिए आए दिन दुर्घटना देखने को मिलती हैं यातायात के संकेत रेड लाइट ग्रीन लाइट यलो लाइट नियमों के बारे में भी बताया इसके साथ सभी लोगों को अपने लाइसेंस बीमा फिटनेस आदि अनिवार्य रूप से रखने की बात कही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की संस्था प्रमुख डॉ किरण श्रीवास्तव ने कहा की लोग यातायात के संबंध में नियमों की तो जानकारी रखते हैं लेकिन वे उसका पालन नहीं करते जल्दबाजी के चक्कर में लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं ऐसे में हमें एवं हमारे परिवार के लिए हमको यातायात संबंधी सभी नियमों का पालन करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राध्यापक सी आर यदु ने कहां की यातायात जीवन जीने के नियम की तरह है जिस प्रकार जीवन जीने का अपना नियम होता है उसी प्रकार यातायात का भी अपना एक नियम होता है। इस कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण विश्वनाथ साहू, इंद्रजीत कुर्रे, ओपी हिरवानी, अखिलेश प्रजापति, डहरु राम सोनकर, बीएल साहू, लेखनी साहू, संतोष कुरील, टी के साहू, आर आर डिगरे ने भी यातायात और हमारा दायित्व विषय पर अपना अपना व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन बीएल साहू एवं कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक विश्वनाथ साहू ने किया।