The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

यारों नए बरस में चलो कुछ नया करें,शहर के शायर साहिर ने गज़ल पढ़कर मगरलोड में मचाई धूम

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । शहर के युवा शायर जितेंद्र सुकुमार साहिर धमतरी जिला के मगरलोड शहर के हायर सेकेंडरी स्कूल के कवि सम्मेलन में गज़ल पढ़कर धूम मचा दी। उनकी प्रस्तुति को सुनकर स्कूली बच्चे खूब ताली बजाए उनके द्वारा पढ़ी गई गजल की फिर देखिए-चैन ओ अमन हो मुल्क में हम सब दुआ करें, यारों नए बरस में चलो कुछ नया करें, हर दिल से हम मिटाये अदावत को बेख तक, सब से गले मिले ना किसी से गिला करें। पांच गजलें पढ़ें। पश्चात पुनः आमंत्रित किया और शेरो शायरी से माहौल में रंग भर दिया। गरियाबंद के छंदकार वीरेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ी में पंक्ति देकर छत्तीसगढ़ी भाषा की तरफदारी की और भाषा की मिठास को कविता के माध्यम से रेखांकित किया। इनके अलावा हास्य धमाका बोडराबांधा धमतरी के वीरेंद्र सरल आज से फुलझड़ी देकर खिलखिलाने के लिए मजबूर कर दिया। कवियत्री उषा निर्मलकर, अनीता गौर ने गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया कार्यक्रम का संचालन सिवनी कला के कवि कोशाराम साहू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार पुनूराम साहू राज ने अपने उद्बोधन में साहित्य को समाज का दर्पण बताया। अध्यक्षता शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एचके दृढ़ा कर ने किया। विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन चक्रधारी एवं तरुण साहू विराजमान थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से शिक्षक सियाराम कुर्रे, लवेश कुमार गुप्ता, रामेश्वर साहू, विकास कंवर, लक्ष्मीनाथ साहू, हेमंत कुमार रजक, केपी टोडर, लोकेश्वर साहू, भोजपाल साहू, पायल निषाद, हरीश चंद निर्मलकर, मनीषा नवरंग, विद्या निषाद, गीतांजलि साहू, छन्नी साहू, प्रवेश ठाकुर, मेशराम सेन, मुकेश कुमार पटेल, चंद्रिका ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *