पूर्व सांसद से लेकर पार्षद तक त्रिवेणी संगम की सफाई में उतरे

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे त्रिवेणी संगम में जनप्रतिनिधि से लेकर स्वच्छता मित्र, नगर पंचायत के कर्मचारी एवं जिम्मेदार अधिकारी भी सफाई करने के लिए उतर गए और उन्होंने गंगा आरती घाट से लेकर अटल घाट तक सफाई का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। इसमें पार्षद से लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, अनुविभागीय अधिकारी अविनाश भाई, तहसीलदार टोप्पो समेत भाजपा कांग्रेस दोनों दल के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ नेताओं ने मिलकर सफाई का एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया। घाट में पड़े गंदगी को इन्होंने अपने हाथों से पकड़ कर दूर हटाया और देखते ही देखते दोनों घाट चकाचक दिखने लगा। उल्लेखनीय है कि गत दिनों प्रमुखता के साथ घाटों की गंदगी को पत्रिका ने उठाया था तथा लोगों का ध्यान आकर्षित किया था जिस पर सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई और अब सप्ताह में दो से 3 दिन सफाई कर नदी को स्वच्छ रखने का इन्होंने बीड़ा उठाया है। ज्ञातव्य हो कि त्रिवेणी संगम राजिम न सिर्फ छत्तीसगढ़ के लोगों के आस्था के केंद्र हैं बल्कि देश एवं विदेश से भी बड़ी संख्या में लोग यहां आकर धर्म-कर्म पर विश्वास जताते हैं। इस लिहाज से स्वच्छता को नगरवासी बड़ी जिम्मेदारी के साथ ले रहे हैं और ढाई घंटे तक लगाता साफ सफाई किया। इस मौके पर पूर्व सांसद एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू ने कहा कि सफाई अभियान अब महोत्सव बन गया है और लोग स्वत: इससे जुड़े हैं। प्रत्येक सप्ताह स्वच्छता अभियान चलेगा। राजिम धार्मिक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक भूमि है। स्वच्छ रखने के लिए हम सबको आगे आने की जरूरत है। पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि प्रयाग भूमि राजिम लोगों की आस्था का केंद्र है यहां के सिर्फ नदी को ही साफ सुथरा रखना जिम्मेदारी नहीं है बल्कि पूरे नगर स्वच्छ रहे ऐसा प्रयास है हमारा। नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने कहा कि इस संबंध में नगर वासियों की एक बैठक विश्राम गृह में हुई है और सभी ने एक स्वर में पूरे नगर को स्वच्छ करने के लिए आगे आने की बात कही है दिन की शुरुआत त्रिवेणी संगम से हुई है निरंतर यह सफाई अभियान जारी रहेगा और सफाई के क्षेत्र में राजिम शहर मिसाल कायम करेगा। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनकर, पार्षद पुष्पा गोस्वामी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक श्रीवास्तव समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.