गंधर्व समाज मेधावी विद्यार्थियों और उनके माता-पिता का करेगा सम्मान
कांकेर। छत्तीसगढ़ कोसरिया गाड़ा गंधर्व समाज जिला संगठन भानुप्रतापपुर की बैठक बांसला परीक्षेत्र भीरागांव में आयोजित की गई । प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत राजू टांडिया की उपस्थिति व संगठन भानुप्रतापपुर जिला अध्यक्ष ईश्वर लाल टांडिया की अध्यक्षता में समाज के बच्चों को माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा 10 वीं व 12 वीं में मेरिट लिस्ट में सफलता प्राप्त किए हैं उन समाज के बच्चों को प्रोत्साहन और सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है ताकि बच्चों को आगे पढ़ाई में प्रोत्साहन व मनोबल बढ़े एवं साथी साथ माता-पिता को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक टीकम टांडिया , पूर्व प्रांत अध्यक्ष नरेंद्र बेसरे , श्री धन्नू राम बघेल जिला अध्यक्ष कांकेर ,प्राण टंडिया,मनीषा देवी कुलदीप ,भानुमति टांडिया,गिरधर टांडिया ,लिलेश्वर महावे,अजय दीपक, किशोर मरकाम ,जैन लाल सूर्यवंशी, भरत राम कोसरे,राजाराम टांडिया ,झाडूराम बेसरे ,सरवन टांडिया ,रोहित कुमार बघेल ,निर्मल टांडिया, धनेश मरकाम ,शत्रुघ्न टांडिया, रामविलास कुलदीप ,व सामाजिक जन उपस्थित थे।
‘‘नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

