एसबीआई बैंक कर्मचारी होना बताकर युवती से की ऑनलाइन ठगी,मामला दर्ज
रायपुर । शहर में आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।16 नवंबर को आनलाइन ठग ने सुंदर नगर में रहने वाली एक युवती को अपना शिकार बनाया है। ठग ने युवती को एसबीआइ बैंक कर्मचारी होना बताकर उसको आफर देने का झांसा दिया। उसके बाद उसके आइसीआइसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 70 हजार 826 रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने डीडीनगर नगर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपित के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया है। डीडीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।डीडीनगर पुलिस के मुताबिक सुंदर नगर गिरीराज टावर निवासी प्रार्थिया निधि अग्रवाल 29 वर्ष पुत्री सुरेश अग्रवाल की माता के मोबाइल फोन पर 30 अक्टूबर, 2021 की दोपहर 3.39 बजे अज्ञात मोबाइल नंबर 7376725275 से फोन आया। फोन करने वाला स्वयं को एसबीआइ बैंक से होने की बात कहकर क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी ली। प्रार्थिया ने एसबीआइ और इसीआइसीआइ बैंक का क्रेडिट कार्ड होने की जानकारी दी। प्रार्थिया को आफर दिया, जिसमें 9,000 की शापिंग कूपन और क्रेडिट कार्ड की लिमिट इनक्रीज करने का झांसा देकर एक लिंक भेजा, जिसमें उसने प्रार्थिया से अपनी पूरी डिटेल भरने की बात कही। ठग के बताए अनुसार महिला ने पासवर्ड डाल दिया। प्रार्थिया ने ओटीपी डाला तो कुछ नहीं हुआ तो उसने कहा कि आप दूसरे क्रेडिट कार्ड का डिटेल डालिए। उसने आइसीआइसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का डिटेल डाल दिया। इसके बाद दो-तीन बार ओटीपी आया। कुछ देर बाद उसके क्रेडिट कार्ड के 70 हजार 826 रुपये का लिमिट खत्म हो गया।