लड़कियों ने इंटरनेशनल श्री अवार्ड एवं म्यूज़िक फ़ेस्टीवल 2022 प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया।
दीपक साहू की रिपोर्ट
धमतरी। हुनर एवं प्रतिभा अगर बच्चे में हो तो देश ही नही दुनिया में अपनी हुनर से अपनी प्रतिभा साबित कर सकती है। यह कर दिखाया है। बता दें कुरूद की बेटियों ने काठमांडु नेपाल में आयोजित 8वें कुरूद शहर की योशिता कोसरे लावण्या नायडू, आस्था कोष्टा, सिया शर्मा, मनस्वी मोहबे, तेजल वर्मा ने इंटरनेशनल नृत्य श्री अवार्ड 2022 का पुरस्कार प्राप्त किया है। यह आयोजन 28 एवं 29 मई को नेपाल की राजधानी काठमांडु में आयोजित किया गया था। जिसमें यह बालिकाएं कुरूद की ही गीतांजलि संगीत कला एकेडमी संस्था में पिछले दो साल से नृत्य का प्रशिक्षण ले रही हैं। गीतांजलि संगीत कला एकेडमी संस्था की संचालिका रंजना मुदलियार ने बताया कि उनकी संस्था में वर्तमान में 30 छात्र-छात्राएं नृत्य एवं संगीत की प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इन छात्राओ के इस वर्ष 11 से 12 जुन 2022 को पुरी (उड़ीसा ) में आयोजित इंटरनेशनल मेगा सुपर क्लास डांस फेस्टिवल में भी अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी ये छात्राये प्रख्यात नर्तक जुगराज बाग से नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। ये छात्राए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर एवं संस्था का नाम रोशन करने के लिए दृढ़ संकल्पित दिखाई देती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी नृत्य का प्रतिभा का प्रदर्शन कर लौटी कुरूद की नन्हीं बालिकाओं को नगर तथा क्षेत्र में बधाइयों का तांता लग गया लोगों ने नगर तथा क्षेत्र का गौरव बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की इन छात्राओं को बधाई देने हैं बधाई देने वालों में क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर, वंदे मातरम परिवार अध्यक्ष भानु चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला महामंत्री प्रमोद साहू, पार्षद मनीष साहू, पटवारी संघ प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बैस, वेदनाथ चंद्राकर, भूपेन्द्र चंद्राकर, कृष्णकांत साहू, मूलचंद सिन्हा, रमेश पांडे, भारत ठाकुर, मो युसूफ, श्याम जादवानी , सोनू द्विवेदी, अनुराग चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, सोम प्रकाश सिन्हा, महीम शुक्ला, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एफएम कोया, विकासखंड स्रोत समन्वयक राजेश पांडे, जमाल रिजवी, धनसिंह सेन, गणेश साहु, श्रवण साहू, दीपक साहू, बसंत ध्रूव गोकुलेश सिन्हा सहित नगर के लोगो ने बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।