प्रदेश के पीड़ित परिवारों की सहायता दे सरकार : वैष्णव
कुरूद। भाजयुमो जिला कन्या शक्ति सयोजिका निशा वैष्णव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के लखिमपुर घटना में मृत किसानों को पचास पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की जो स्वागतीय है,परंतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेश के किसानो की मृत्यु पर सवेदना क्यों नहीं दिखा रहे,छत्तीसगढ़ में अब तक पांच सौ पचास से ऊपर किसान आर्थिक तंगी के चलते आत्म हत्या कर चुके हैं वही बस्तर के सिगलेर घटना गोली कांड में चार आदिवासी भाई मारे गए, पंडो जाती के 23 लोगो की कुपोषण से मृत्यु हो गई इनको मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अब तक आर्थिक सहायता क्यों नहीं की गई तब प्रदेश कांग्रेस सरकार आर्थिक तंगी का रोना क्यों रो रही थी,उत्तर प्रदेश के घटना में पीड़ित परिवारों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मिलने जाते है। परंतु दुर्भाग्य है,छत्तीसगढ़ का जहां इस तरह की रोजाना घटना हो रही है पर कांग्रेस सरकार का कोई भी मंत्री विधायक पीड़ित परिवारों से मिलना उचित नहीं समझता इससे यह तो स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार की संवेदना मर चुकी है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश का चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया। जिसका फर्ज भूपेश बघेल अपने राष्टीय नेताओ के सामने अदा कर रहे ,वरना प्रदेश के नेता और उनके मुख्य भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति थोड़ी भी संवेदना है तो प्रदेश के इन पीड़ित प्रत्येक परिवार को भी तत्काल पचास-पचास लाख रुपए कि आर्थिक सहायता वा प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देकर सरकार नैतिक जिम्मेदारी का परिचय दे ।
”दीपक साहू की रिपोर्ट”