कुलेश्वरनाथ शासकीय महाविद्यालय एलमुनी एसोसिएशन का बैठक हुआ संपन्न
राजिम । गोबरा नवापारा शासकीय कुलेश्वरनाथ महाविद्यालय में 9 अक्टूबर को एल्मुनी एसोसिएशन का बैठक आयोजित किया गया था। जिसमें महाविद्यालय सत्र 2013 से 2020 तक के भूतपूर्व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ पी के अग्रवाल, पी.सी जागड़े, एस. आर वड़डे, मधुरानी शुक्ला एवं एलमुनी संघ के अध्यक्ष निखिलेश चक्रधारी ने मां शारदा के मंगल मूर्ति की पुजा अर्चना किया गया एवं बैठक में उपस्थित प्राध्यापको का भूतपूर्व छात्र छात्राओं ने तिलक लगा कर सम्मानित किया इसके साथ एलमुनि एसोसेशियन के विषय में जानकारी पी आर अग्रवाल एवं एस आर वडडे ने बैठक में जानकारी साझा की जिसमें महाविद्यालय के विकास में भूतपूर्व छात्र छात्राओं की भूमिका एवं नैक मूल्यांकन में महाविद्यालय को रैंक हासिल करने के उद्देश्य को लेकर सभी पूर्व विद्यार्थियों की सहभागिता साथ ही इस अवसर पर महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र छात्राओं ने बैठक में महाविद्यालय में पढ़ कर गुजरे हुए इतिहास के बारे में सभी ने अपने अपने विचार प्रकट किए एवं चर्चा परिचर्चा में निर्णय लिया गया है कि आगामी 12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर भूतपूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसको लेकर एवं महाविद्यालय विकास में अपना अपना योगदान दें सके जिससे अपनी सहभागिता बनी रहे साथ ही महाविद्यालय में अध्ययनरत कर चुके छात्र छात्राओं को एलमुनी एसोसेशियन में जोड़ सकें। बैठक का संचालन नागेंद्र निषाद द्वारा एवं आभार व्यक्त प्रितीबाला सेन ने किया। इस अवसर पर बैठक में महाविद्यालय के एलमुनी एसोसेशियन संघ के अध्यक्ष निखिलेश चक्रधारी, उपाध्यक्ष नागेंद्र निषाद, सचिव प्रीति बाला सेन, सह सचिव तेजेश्वर साहू, राजू रजक, सुजीत तिवारी, विशाल शर्मा, सहित और भी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।