The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

छ.ग विद्युत मंडल अभियंता संघ का प्रदेश स्तरीय चुनाव,अभियंता संघ के तीसरे बार अध्यक्ष बने राजेश पांडे

Spread the love
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा । छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ के चुनाव नतीजे देर शाम आ चुके हैं। अध्यक्ष पद पर तीसरी बार जनरेशन कंपनी में पदस्थ राजेश पांडे चुने गए हैं। वहीं महासचिव के पद पर चंद्रशेखर सिंह और कोषाध्यक्ष के पद पर राकेश कुमार शर्मा ने जीत दर्ज की है। कोविड के मुश्किल दौर को सामना करते छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ के चुनाव में कांटे की टक्कर थी। हालांकि अध्यक्ष चुने गए राजेश पांडे ने एकतरफा मत बटोरा है। उनके प्रतिद्वंदी आसपास भी नहीं पहुंच पाए हैं। राजेश पांडे को 575 वोट मिला है जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी विनोद अग्रवाल को 276 वोट मिले हैं। 706 वोट पाकर महासचिव बने चंद्रशेखर सिंह को मनोज कुमार वर्मा ने कड़ी टक्कर देते हुए 466 वोट प्राप्त किए हैं। कांटे की टक्कर के बीच कोषाध्यक्ष चुने गए राकेश कुमार शर्मा ने 597 वोट प्राप्त किए हैं जबकि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार आशीष अग्निहोत्री को 559 वोट मिले हैं। कार्यकारिणी सदस्य के 18 पदों के लिए 48 उम्मीद्वारों ने भाग्य आजमाया था। जनरेशन कंपनी से मैदान पर उतरी अकेली महिला उम्मीदवार सुप्रिया रानी ने 632 वोट प्राप्त कर वोट संख्या के आधार दूसरे क्रम पर जीत दर्ज की है। जबकि 11 उम्मीदवारों को 643 वोट मिले हैं। अन्य सदस्यों में सतीश कुमार रस्तोगी, राजकुमार वर्मा, आशीष हटवार, मनोज कुमार जायसवाल, के. नागभूषण राव, शरतचंद्र पाठक, अतुल श्रीवास्तव, विनय कुमार कर, शिखा मिश्रा, मधु केरकेट्टा, सुशील यदु, ओमकार चंद्राकर, शशांक श्रीवास्तव, महेश कुमार ठाकुर, नीरज कुमार वर्मा, करूणेश कुमार यादव, अश्वनी कुमार गौरहा शामिल हैं। सभी अभियंता एकजुटता के साथ करेंगे कार्य-पांडे नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंजीनियर राजेश पांडे एवं महासचिव इंजीनियर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि चुनाव एक प्रक्रिया है। अब चुनाव के बाद समस्त विद्युत अभियंतागण एकजुट होकर बिना वैचारिक भेद के विद्युत कंपनीज एवं अभियंताओं के हित में पूरे जोश के साथ कार्य करेंगे। पांडे ने कहा कि अब राज्य में विद्युत क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट प्रयास किए जाएंगे। इसमें नए विद्युत संयंत्र की स्थापना, पारेषण व वितरण व्यवस्था के सुढृढ़ीकरण एवं उपभोग, उपभोक्ता एवं विद्युत अभियंताओं के हितों के संरक्षण के लिए पुरजोर प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *