The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

लालपुर नर्सरी में पांच हजार वर्ग मीटर में लगवाया गया ग्रीन नेट, लाखों का काम टेंडर निविदा का अता पता नही, वन विभाग में भारी अनियमितता

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा।कवर्धा वन परिछेत्र में भारी निर्माण कार्य मे भारी अनियमितता बरती जा रही है। इसका सीधा उद्धारण लालपुर रोपणी है। जहाँ पौधों की सुरक्षा व विकास के लिये दो प्रकार का ग्रीन नेट लगवाया गया है। लाखों का कार्य मे टेंटड निविदा का आता पता नही है। सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए जानकारी में टेंटड प्रक्रिया को छुपाने के प्रयास किया गया है। और कवर्धा वन विभाग के प्रभारी रेंजर द्वारा अधूरा जानकारी दिया गया। इससे साफ है अपने चहेते ठेकेदार को लाखों रुपए का फायदा पहुचाने काम दे दिया गया। लालपुर हाईटेक नर्सरी में ग्रीन नेट हाउस व पोली हाउस निर्माण के लिए मे. अन्नाभूमि ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड उत्तर भिलाई जिला दुर्ग को दिया गया। फर्म को ग्रीन नेट हाउस निर्माण के लिए पांच हजार रुपये वर्ग मीटर व पोली हाउस निर्माण के लिए 4 हजार पांच सौ रुपए की दर पर कार्य आदेश जारी किया गया। यानी लालपुर नर्सरी में बने ग्रीन नेट हाउस 19 लाख 52 हजार 747 रुपए में बनाया गया। इसकी प्रकार पोली हाउस निर्माण 1400 वर्ग मीटर निर्माण 74 लाख 78 हजार 605 रुपये में किया गया। दोनो नेट का काम 94 लाख 31 हजार 352 रुपए में किया गया। सूचना के अधिकार में मांगी गई जानकारी में टेंडर प्रक्रिया या निविदा प्रकाशन की कोई जानकारी नही दिया गया। अब सवाल उठता है यदि टेंडर विनिदा नही किया गया तो किस आधार पर फर्म को कार्य करने वर्क ऑडर जारी किया गया। इस निर्माण में भारी अनियमितता वन विभाग द्वारा किया गया है। इस प्रकार के कार्य मे उच्च अधिकारियों के बिना सहमति के बड़ा खेल नही हो सकता है।सूचना बोर्ड में छुपाया जानकारीवन विभाग कवर्धा के प्रभारी रेंजर की चालाकी इतनी है कि लालपुर रोपणी में बने ग्रीन नेट हाउस व पोली हाउस निर्माण के दौरान सूचना बोर्ड तो लगाया गया है। लेकिन यहां राशि को छुपाया गया यानी बोर्ड में लिखा ही नही गया है। ताकि लोगो को इसकी राशि की जानकारी न हो सके। सूचना के अधिकार से मिली जानकारी में इसका खुलासा हुआ है। इस प्रकार वन विभाग द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *