स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विश्व निमोनिया दिवस पर सांस अभियान और राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ किया
रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विश्व निमोनिया दिवस पर 12 नवंबर को प्रदेश में सांस अभियान के साथ राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने शिशु मृत्य दर में एक साल के भीतर आधा करने की बात कही। 12 नवम्बर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक चलने वाले सांस अभियान के माध्यम से 0 से 5 वर्ष के बच्चों को केंद्र में रखा जाएगा, पूरे देश में प्रति वर्ष लगभग 1.30 लाख बच्चों की मृत्यु निमोनिया की वजह से होती है। शिशु मृत्यु दर में रोकथाम के लिए निमोनिया प्रबंधन के लिए एसएएएनएस कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसका प्रमुख उददेश्य 0 से 5 वर्ष के बच्चों में होने वाले निमोनिया के संबंध में समाज में जन-जागरुकता तथा गंभीर निमोनिया के प्रकरणों का स्वास्थ्य संस्थानों में उपचार को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के लगभग 35 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने निमोनिया दिवस पर आयोजित वर्चुअल बैठक में नवजात बच्चों में निमोनिया के प्रति जन जागरूकता लाने का उल्लेख करते हुए कहा कि नवजात शिशुओं में प्रसव के दौरान इंफेक्शन की संभावनाएँ ज्यादा होती हैं, जिस पर विशेष जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने “सांस” अभियान और “राष्ट्रीय नवजात सप्ताह” के शुभारंभ करते हुए कहा कि देश में लगभग नवजात शिशुओं की मृत्यु में लगभग 14% मृत्यु निमोनिया की वजह से होती है, जिसपर हमें गंभीरता से कार्य करने की आवश्यता है।