बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने शासन का महत्वपूर्ण योजना सरस्वती सायकल योजना का बालिकाओं को मिल रहा लाभ-महेश चंद्रवशी

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ बालिकाओं को मिल रहा है। इससे बालिकाओं की पढ़ाई में लाभ हो रहा है। यह बात राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवनशी ने कही है। नगर के नवीन कन्या विद्यालय में सरस्वती सायकल योजना के तहत करीब 100 बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया। विद्यालय द्वारा आज सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयोग के सदस्य महेश चंद्रवनशी ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ बालिकाओं को मिल रहा है। वे स्वयं ने अपने पढ़ाई के दौरान की बाते बालिकाओं से शेयर की और बालिकाओं को बधाई देते हुए अच्छे से पढ़ाई करने कहा गया। वही शाला समिति की अध्यक्ष व पूर्व पार्षद वर्षारानी ठाकुर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व हमारे लाडले विधायक मोहम्मद अकबर लगातार पढ़ाई पर व बालिकाओं के पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे रहे है। जहाँ शिक्षक नही थे उन स्कूलों में शाला संगवारी के तहत शिक्षको की भर्ती कर पढ़ाई पर जोर दे रहे है। सम्बोधन में शाला के प्रचार्य प्रमोद शुक्ला , अजहर खान ने की कार्यक्रम में बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया। इस अवसर पर राज्य आयोग के सदस्य महेश चंद्रवनशी, शाला समिति अध्यक्ष वर्षारानी ठाकुर, आनन्द ठाकुर, कुलेश चंद्रवनशी, मुकुंद माधव कश्यप, लेखा राजपूत, पवन, अजहर खान, दीपक ठाकुर, मनोज चंद्राकर, वहीद खान, मलेश, राजू ठाकुर उपस्थित रहे वही स्कूल स्टाफ में प्रमोद शुक्ला, संतोष पाण्डेय, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, विजय सिंह ठाकुर, राकेश पाण्डेय, बिसेन चंद्रवंशी, उमेंद निर्मलकर, वैजयंती गुप्ता, गायत्री गुप्ता, पूजा वर्मा, सिधू शर्मा, राजू सिंह श्याम, अमृता झा, लता यादव, धनेश्वरी कुम्भकार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.