अनिश्चित कालीन आंदोलन के समर्थन में ग्रामीणों ने कहा – अब अनदेखी बर्दास्त नही

Spread the love
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। गेवरा/दीपका,उर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति द्वारा द्वारा 15 सूत्रीय मांगों को लेकर चलाये जा रहे अनिश्चित कालीन आंदोलन के समर्थन में अब आसपास के सभी गांवो में सम्पर्क अभियान चलाए जा रही है । नराईबोध ,उमेदी भाटा , भिलाई बाजार बरभाटा,मुदियानार आदि ग्रामो में अपने दिनभर की खेती किसानी के बाद बैठकों में एकजुटता का इजहार किया गया । भूविस्थापितो ने अपने बेहतर भविष्य की मांग को पूर्ण समर्थन देते हुए आंदोलन को आगे बढ़ाने का जिम्मा लिया है । उन्होंने कहा है आगामी दिनों में खदान को पृरी तरह से ठप्प करने के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं ।ऊर्जाधानी संगठन की ओर से चलाए जा रहे ग्राम चौपाल के तहत ये संध्या कालीन आपसी विचार मंथन किया जा रहा है । जिसमे रोजगार , बसाहट मुआवजा पुनर्वास जैसी समस्याओं का हल निकालने के लिए लोंगो से समर्थन भी मांगा जा रहा है । अपने क्षेत्र के गांव में अभियान के दौरान संतोष दास मंहत ,जगदीश पटेल ,राजराम संतोष यादव , धूम दास , इंदल दास , प्रेम साय निर्मलकर आदि का सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.