The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

प्रेमचंद की स्मृति में शिक्षकों ने किया नाट्य मंचन

Spread the love

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। हिन्दी के महानतम कहानीकार प्रेमचंद की स्मृति में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं धमतरी जिला हिन्दी साहित्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में उनकी चुनिन्दा कहानियों का नाट्य रूपांतरण कर नाट्य मंचन किया गया। उनकी तीन कहानियां ‘पंच परमेश्वर’, ‘ठाकुर का कुआं’ और ‘मंत्र’ इन तीन कहानियों का नाट्यमंचन प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्यों और नगर के युवा कलाकारों ने मिलकर किया। इस मौके पर दो सौ से अधिक शिक्षक, शहर के प्रबुद्ध बुद्धिजीवी,कला रसिक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आयोजन धमतरी शहर के धनकेसरी (मंगल भवन) सभागार में हुआ।स्वागत वक्तव्य धमतरी जिला हिन्दी साहित्य समिति के अध्यक्ष डुमन लाल ध्रुव ने किया जबकि कार्यक्रम का उद्देश्य अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के नरेंद्र नंदे ने रखा।प्रेमचंद की कहानी ‘पंच परमेश्वर’ तमाम किस्म के आग्रह-पूर्वग्राह से मुक्त होकर न्याय को प्रतिष्ठा दिलाने की भावना को स्थापित करती है। वहीं ‘ठाकुर का कुआं’ जात-पात और छूआछूत के मुद्दे पर केन्द्रित है। जबकि ‘मंत्र’ कहानी में निजी स्वार्थ और धन लिप्सा से ऊपर उठकर कर्त्तव्य बोध पर आधारित प्रेमचंद की तीनों बहुचर्चित कहानियों के नाट्य रूपान्तरण को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली और आयोजन में लगभग पांच सौ लोगों ने शिरकत की।नाट्य मंचन का निर्देशन उच्चतर माध्यमिक शाला मुजगहन के शिक्षक राजकुमार सिन्हा एवं उच्चतर माध्यमिक शाला खरतुली के शिक्षक आकाश गिरि गोस्वामी ने किया। वहीं संगीत निर्देशन माध्यमिक शाला, जोधापुर के प्रधान पाठक मदन मोहन दास एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संगीत शिक्षक खिलेन्द्र साहू ने किया। नाटक में डॉ. सरिता दोषी, अनुसूइया साहू, आकाश गोस्वामी, गौतम साहू, वैभव रणसिंह, टुकेन्द्र सिन्हा, दुष्यंत कुमार सिन्हा, धर्मेन्द्र साहू, तिलकराम साहू, राजेश गजेन्द्र, देवेन्द्र, भावना ध्रुव, ओमेश्वरी, शुभ, फरीदा, ज्योतिष्मान, तोषण, सुभाशीष ने अलग-अलग पात्रों की भूमिका अदा की। पूरे आयोजन में धमतरी ब्लॉक टीम के सदस्य रंजीता, सुनील, राहुल, अलीवेनी, लोकेश, भार्गव ने बढ़ चढ़कर भूमिका अदा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक हर्षद मेहता, गोपाल शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, पराग दोशी, अशोक खंडेलवाल, डॉक्टर हीरा महावर, कामिनी कौशिक, कविता योगेश बाबर, आरती कौशिक, ज्योति गुप्ता, हीरा लाल साहू, मुकेश जैन,डॉ. अनंत दीक्षित, अनिल लछवानी एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। नगर में मुंशी प्रेमचंद पर आधारित कहानियों का नाट्य रूपांतरण करते हुए नाट्य मंचन का आयोजन पहली बार हुआ है। उपस्थित लोगों ने जी भर के कार्यक्रम की सराहना की निकट भविष्य में इस तरह के आयोजन के लिए लोगों ने अपनी अभिमत भी दी है।संचालन अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के मुकेश और आभार प्रदर्शन अज़ीम प्रेमजी स्कूल के शिक्षक गजेंद्र ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *