The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

देश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर मास्क हुआ अनिवार्य

Spread the love

नई दिल्ली ।देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस हर रोज संख्या बढ़ रही पिछले 24 घंटों में बुधवार को कोविड के 1,367 नए मामले दर्ज किए गए हैं।इस समय दिल्ली में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 4800 से भी उपर जा चुकी है। इससे पहले 6 फरवरी को दिल्ली में 1,410 नए मामले दर्ज किए गए थे।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के अनुसार राजधानी में बुधवार को 30346 कोविड टेस्ट हुए थे। इस दौरान संक्रमण दर 4.50 प्रतिशत के साथ 1367 नए मामले दर्ज हुए। वहीं पिछले 24 घंटे में 1042 मरीज डिस्चार्ज हुए और एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई. दिल्ली में इस समय 3336 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 129 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली में पिछले दिनों के कोविड संक्रमण मरीजों की बात करें तो मंगलवार को संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत के साथ 1,204 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली सरकार कोविड को लेकर सतर्क और राजधानी के 11 जिलों में 70 से अधिक एनफोर्समेंट टीमों का गठन हुआ है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार कोविड को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है। इससे पहले दिल्ली में फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। बुधवार को प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोविड के मामले पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *