मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के नये वेरिएंट ‘ओमिकान’ को देखते हुये कोविड -19 प्रोटाकॉल का सख्त पालन सुनिश्चि करने का दिया आदेश
राजनांदगांव। मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन अमिताभ जैन एवं पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा के आदेश के परिपालन में दिनांक 30 नवम्बर को विजुअल पुलिसिंग के तहत् देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये रोक थाम के लिये पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी0 श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) नेहा वर्मा के नेतृत्व में शहर के महावीर चौक में समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने दल बल के साथ फालीन करा कर ब्रीफ किया गया। ब्रीफ करने के पश्चात् आने जाने वालें लोगो को हिदायत दिया गया की घर से निकलने से पहले मास्क लगाये, शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने व कोविड-19 महामारी के दौरान भारत सरकार व राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालन नहीं करने वाले के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। कोविड-19 गाइडलाइन की पालन सुनिश्चित करने के लिए लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिससे कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रित हो सके।
इसी प्रकार पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देश के अनुरूप जिले के समस्त थाना चौकियों में विजुअल पुलिसिंग के तहत् जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कोविड-19 गाइडलाइन की पालन सुनिश्चित करने के लिए लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।