सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति को लेकर 11 से अनिश्चित कालीन हड़ताल
धमतरी। मंगलवार को धमतरी ब्लॉक के समस्त सहायक शिक्षको की बैठक सेंचुरी गार्डन धमतरी में आहूत की गई। जिसमे पवन परीहा,वरुण कुमार साहू,तेजलाल साहू,दुष्यंत कुमार सिन्हा,कार्तिक साहू,मुकेश कुमार यादव, परमेश्वर साहू, ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता,भागबली सोनकर,निधि पवार,कविता साहू, टाकेश्वरी साहू, दीपिका सिन्हा,उमेश्वरी साहू, मस्त राम मदंत, गौतम साहू, संतोष कुमार मंडावी, लाला राम साहू, अभिषेक कंवर, कमलेश ध्रुव, हुलाश साहू, टीकाराम साहू, रोहित साहू, संतोष मंडावी,कार्तिक साहू, खेमेश्वर साहू, डिकेश पटेल, वीरेंद्र ध्रुव, रमेश कुमार ध्रुव, वेदप्रकाश साहू, रवि कुमार सेन,विकाश कुमार सिन्हा की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ।
उपस्थिति सदस्य में से ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया और जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमे अध्यक्ष तेज़लाल साहू प्रा शाला बठेना,उपाध्यक्ष कविता साहू प्रा. शाला करेठा, विकाश सिन्हा प्रा. शाला नवागांव,सचिव दुष्यंत कुमार सिन्हा प्रा शाला बोरीद खुर्द, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव प्रा. शाला ब्राम्हण पारा, मीडिया प्रभारी परमेश्वर साहू प्रा.शाला सोरिद भाट धमतरी, संयोजक पवन परिहा संकरदाह, वरुण कुमार साहू प्रा.शाला बेलतरा,सह सचिव ज्ञानेंद्र गुप्ता प्रा. शाला सोरिद भाट, सहसंयोजक कार्तिक साहू प्रा.शाला दानी टोला को बनाया गया। जिसमें आगामी वेतन विसंगति को लेकर प्रांत के आह्वाहन में होने वाले अनिश्चित कालीन हड़ताल को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई और सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। ज्ञात हो की सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा वेतन विसंगति को लेकर सरकार को 3 महीने का समय दिया गया था। जिसे अब तक दूर नही किया गया है। इसे लेकर अब अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा की गई है। जिसमे ब्लॉक के सभी सहायक शिक्षक 11 व 12 दिसंबर को ब्लॉक में एवम 13 को विधान सभा का घेराव कर 14 से प्रांत स्तरीय अनिश्चित कालीन हड़ताल पर 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षको की उपस्थिति में एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति की मांग को लेकर रहेंगे।