भारत सरकार की राजनयिक और कूटनीतिक चूक – भूपेश बघेल
रायपुर। युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंस गए भारतीयों की वजह से पैदा हुए संकट पर देश में राजनीति शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे भारत सरकार की राजनयिक और कूटनीतिक चूक बताया है। मुख्यमंत्री बघेल ने भारतीय नागरिकों और विद्यार्थियों को यूक्रेन से निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान को भी अपर्याप्त बताया है। रायपुर हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पहली बात यह कि ये सीधे-सीधे इंटेलिजेंस फेलियर है। दूसरी बात यह कि आपने अभी-अभी एयर इंडिया बेचा। यूक्रेन में एयर इंडिया की फ्लाइट जाती रही है। तनावपूर्ण स्थिति के दौरान उसने भारत आने का किराया 24 हजार से बढ़ाकर 60 हजार से 78 हजार तक पहुंचा दिया था। उसमें भी वेटिंग चल रहा था। यदि उस समय भी इस रेट को कंट्रोल करते तो बच्चे आ गए होते। वहां मध्यम वर्ग के लोग ही गए हैं। यहां मेडिकल कॉलेज में पढ़ाना बहुत महंगा है। वहां सस्ता पड़ता है इसलिए वहां गए। अब टिकट सस्ता होता अथवा टिकट की सामान्य कीमत बनी रहती तो अधिकांश बच्चे वापस आ जाते। ऐसा हुआ नहीं। बच्चों के निकालने में देरी की वजह से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ शब्दों में कहा, यह राजनयिक और कूटनीतिक चूक है।