खनिज सम्पदा के अवैध परिवहन पर कार्यवाही करने के निर्देश खनिज विभाग संबंधित टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर । कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में आज यहां खनिज विभाग से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर कार्यवाही करने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया, साथ ही खनिज अधिकारी को सत्त निगरानी बरतने के निर्देश दिये गये। खनिज परिवहन में ओवरलोडिंग पर कार्यवाही करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया है। वन क्षेत्रों में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के प्रकरणों की मासिक जानकारी खनिज शाखा को उपलब्ध कराने तथा निर्माण कार्यों में रॉयल्टी क्लीयरेंस कराये जाने के लिए वन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये गये। जिले में खनिज के अवैध परिवहन व उत्खनन पर कम कार्यवाही होने पर प्रसन्नता व्यक्त भी किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, एसडीएम कांकेर धनंजय नेताम, एसडीएम चारामा सी.एल ओंटी, एसडीएम अंतागढ़ के.एस. पैकरा, एसडीएम भानुप्रतापपुर मनीष साहू, जिला खनिज अधिकारी भूपेन्द्र चन्द्राकर, परिवहन अधिकारी अतुल असैय्या, डीएसपी अनुराग झा तथा सहायक वन संरक्षक गणराज सिंह नेताम उपस्थित थे।