ग्यारह दिनो की बाधित खरीदी एक सप्ताह की बढोतत्तरी से नही है संभव-विजय मोटवानी
धमतरी। 1 दिसंबर से प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही धान खरीदी में बेमौसम बारिश में आज तक की अवधि में लगभग 12 दिन खरीदी केंद्र गीला होने के कारण बाधित रहा लेकिन उक्त खरीदी बंद अवधि के एवज में मात्र 1 सप्ताह खरीदी को बढ़ाया जाना किसान हित में नहीं है क्योंकि अनेक बड़ी सोसटियो में आज भी 10 दिन पूर्व काटे गए टोकन की खरीदी अभी चल रही है उक्त बातें पूर्व सहकारिता प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा द्वारा कही गई है तथा उन्होंने मांग की है कि खरीदी की तारीख 15 फरवरी तक बढ़ाया जाना सहकारी समितियों तथा कृषकों के हित में होगा वही युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने बताया कि 1 दिसंबर के बाद 19 जनवरी तक के अंतराल में 11 दिन बारिश से खरीदी बाधित रही तथा अनेक दिवस छुट्टी के कारण खरीदी केंद्र बन रहे ऐसे में मात्र 8 दिन की बढ़ोतरी किया जाना कृषि व किसानी के प्रति सौतेला व्यवहार है । खरीदी तिथि 15 फरवरी करने की मांग करने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वाला राम साहू ,नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ,भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रियंका राजीव सिन्हा, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष हुलास राम साहू, पूर्व बैंक डायरेक्टर अरुण बघेल प्रमुख रूप से शामिल हैं।