जांजगीर में हुआ सतनामी समाज के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन लोकेशन, जांजगीर
सतनामी समाज जांजगीर-चाम्पा द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गयाजिसमे समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक मंच पर लाकर समय व खर्च की बचत करते हुए योग्य मनचाहा भावीजीवन साथी चुनने तथा तामझाम व फिजुलखर्ची से परे हटकर आदर्श विवाह को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा गया यह आयोजन पिछले 10 वर्षों से निरंतर होते आ रहा है सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष उतीत भारद्वाज ने कहा कि हजारों युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया,है जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों कारिश्ता तय हुआ, जिसे हम सतनामी समाज के लोग इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता मानते है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के सांसद गुहराम अजगळे, विधायक इंदु बंजारे,कमल पाटले,अम्बेश जांगड़े, पुष्पा पाटले,रवि भारद्वाज, गोरेलाल बर्मन,हिरदै अनंत, राइस किंग खूंटे, शेषराज हरबंश सहित अन्य कई भारी संख्या में समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।
“अमरजीत डहरिया की रिपोर्ट”