जवानों को अपने साथियों से मस्ती-मजाक करना भारी पड़ जाता,पिछले 3-4 सालों में ऐसी ही घटनाओं में 20 से ज्यादा जवानों ने अपनी जान गंवाई हैं
THEPOPATLAL नक्सलियों से सफाए के लिए बस्तर में तैनात जवानों को अपने साथियों से मस्ती-मजाक करना भी कभी-कभी भारी पड़ जाता है। फ्रस्टेशन से जूझ रहे उनके साथी जब मजाक सहन नहीं कर पाते हैं तो जवानों पर ही गोलिया बरसा देते हैं। पिछले 3-4 सालों में ऐसी ही घटनाओं में 20 से ज्यादा जवानों ने अपनी जान गंवाई हैं। सबसे ज्यादा नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा स्थित सुरक्षाबलों के कैंप में इस तरह की घटनाएं हुई हैं।
हाल ही में सुकमा जिले में भी साथी जवान से मजाक करना 4 जवानों को भारी पड़ा गया और गुस्साए जवान ने सभी पर गोलियां बरसा दीं। इस तरह की घटनाओं में सबसे ज्यादा CRPF के 9 जवानों की मौत हुई है जबकि, ITBP के 6 और CAF को 5 जवानों का नुकसान झेलना पड़ा है। इनमें से ज्यादातर घटनाएं रात के समय ही हुई है। जब सभी जवान ड्यूटी खत्म होने के बाद महफिल में बैठते और एक दूसरे से मस्ती-मजाक करने लगते हैं।