The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISCUncategorized

जिले के एक लाख 20 हजार से अधिक स्कूली बच्चों को मिलेगा सूखा राशन

Spread the love

कोरबा। जिले के स्कूली बच्चों को कोविड काल में स्कूल बंद रहने की अवधि का सूखा राशन प्रदान किया जाएगा। मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत स्कूलों के बंद रहने की अवधि 16 जून 2021 से 31 जुलाई 2021 तक में बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में 38 दिनों का सूखा राशन वितरित किया जाएगा। सूखा राशन का वितरण सुविधानुसार स्कूल में अथवा घर-घर पहुंचाकर दिया जाएगा। इस योजना से जिले के कुल एक लाख 20 हजार 110 स्कूली बच्चे लाभान्वित होंगे। इसमें एक हजार 496 प्राथमिक शालाओं के 74 हजार 701 और 525 पूर्व माध्यमिक शालाओं के 45 हजार 409 बच्चे शामिल हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में स्कूलों के बंद किया गया था। मध्यान्ह भोजन नियम के प्रावधान के अंतर्गत बच्चों को स्कूल बंद रहने की अवधि का खाद्य सुरक्षा भत्ता प्रदान किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में बच्चों को सूखा चांवल, दाल, तेल, अचार, सोयाबड़ी एवं नमक प्रदान किया जाएगा। बच्चों के दिए जाने वाले खाद्य सामग्री को अलग-अलग सील बंद पैकेट बनाकर प्रति छात्र सभी सामग्रियों का एक बड़ा पैकेट बनाकर वितरित किया जाएगा। प्राथमिक स्कूल के बच्चों को 38 दिनों के लिए प्रति छात्र चांवल तीन किलो 800 ग्राम, दाल 760 ग्राम, तेल 190 ग्राम, अचार 238 ग्राम, सोयाबड़ी 380 ग्राम एवं नमक 238 ग्राम दिया जाएगा। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को 38 दिनों के लिए प्रति छात्र चांवल पांच किलो 700 ग्राम, दाल एक किलो 140 ग्राम, तेल 285 ग्राम, अचार 380 ग्राम, सोयाबड़ी 570 ग्राम एवं नमक 380 ग्राम दिया जाएगा।

”बीएन यादव की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *