The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन

Spread the love

“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

छुरिया। विगत दिवस खुज्जी विधानसभा की विधायक छन्नी चंदू साहू ने चार करोड़ इकचालिस लाख रुपये की लागत से बनने वाले खोराटोला-फगड़ूटोला-आलीवारा सड़क का भूमिपूजन किया। 3.60 किलोमीटर की लम्बाई वाली इस सड़क के निर्माण से ग्राम आलिवारा, खोराटोला ,फगडूटोला सहित आसपास के ग्रामों एवं क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा। सड़क निर्माण के भूमीपूजन के अवसर पर विधायक छन्नी चंदू साहू ने कहा कि वो सदैव से क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्पित रही हैं और आगे भी क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी । उन्होंने कहा कि विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है और क्षेत्र की जनता के हित में हर उस काम के लिए वो सदैव प्रयासरत रहेंगी जिससे जनता का हित हो सके। छन्नी चंदू साहू ने सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव , लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू जी एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का अपने समस्त क्षेत्र वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया ।भूमिपूजन के कार्यक्रम के दौरान विशेष रुप से ब्लाक अध्यक्ष रितेश जैन, विधायक प्रतिनिधी प्रकाश शर्मा, जनपद सदस्य हेमिन साहू, जनपद सदस्य भूनेश्वरी साहू, समाज सेवी भरत साहू, समाज सेवी चंद्रकुमार साहू, रामसुरत साहू, कांग्रेस नेता प्यारे मंडावी, वीरेंद्र साहू , मदन साहू, गणेश राम कंवर, कृष्णराम साहू, डरेलराम कंवर, गौतरिहा राम यादव, आसाराम साहू, ललितकुमार कंवर, रोहित नेताम, मानसिंग कंवर, हरिकराम कंवर, प्या रेलाल कंवर, रामसूरत, रामअवतार साहू, मोहना दास कंवर उपस्थित थे। इसी तरह महिला समूह से भागवती कंवर, मुकेश्वरी कंवर, महेश्वरी साहू, नीराबाई कंवर, जेठीबाई कंवर, ईमला बाई, पितमबाई यादव, पीलाबाई, विसवासा बाई, राधिक बाई, चंद्रिका बाई, पुष्पीलता, लेमीनबाई साहू मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *