राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बच्चों को बांटा फटाका
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। शहर के राजिम भक्तिन माता चौंक के पास छोटे-छोटे बच्चे इतने खुश हो गए कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। छोटी बच्चियां जिनके लिए सुआ नृत्य करती रही। बालक अपने मम्मी पापा से जिद कर तरह तरह के पटाखे खरीदवा रहे थे। बावजूद इसके उन्हें और फटाका मिल जाए तो इनकी खुशी दुगनी हो जाती है ऐसे ही एक वाक्य शहर के इस मोहल्ले में हुआ। राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू अपने जीवन काल में विगत कई वर्षों से बच्चों के साथ मिलकर दीपावली मनाते आ रहे हैं। जैसे ही इन बच्चों को उन्होंने फटाका और मिठाइयां दी तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके निवास के सामने बच्चों की लंबी फेहरिस्त लग गई। करीब 50 बच्चों से बातचीत करते रहे और बच्चे अपनी खुशी का इजहार हाथों में फटाका मिलते ही कर रहे थे। उन्होंने बच्चों को किटकैट चॉकलेट बांटा। इनके साथ ही सुरसुरी, चिड़चिड़ा, चुचुटिया, चकरी, अनार के पैकेट एवं बच्चों को चॉकलेट खिला कर दीप पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर लाला साहू ने बताया कि बच्चे भगवान के रूप होते हैं। इनके चेहरे की मुस्कान अनायास खुशी दे जाती है। छोटे बालक बालिकाओं के साथ बैठकर त्योहार मनाने का अपना अलग आनंद होता है वैसे भी दीपावली भगवान रामचंद्र के वापस अयोध्या आने की खुशी में दीप प्रज्वलित कर मनाया जाता है। यह भाईचारा एवं सौहार्द्र की मिसाल है। उन्होंने आगे बताया कि बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने से मुझे सुकून मिलता है। तथा आने वाले भविष्य के प्रति उनकी प्रेम इन दिनों नगर में चर्चा का विषय बना गया है। इस अवसर पर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र साहू ने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उपाध्यक्ष एवं कवि नूतन साहू ने कहा कि राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू का अनुकरणीय पहल दिशा देने वाला है। आने वाले समय में इनका विस्तार देखने को मिलेगा। कोषाध्यक्ष भोले साहू, श्याम साहू, रामकुमार साहू, राजेश साहनी, मनीष साहनी, लोकेश साहू, कोविद साहू, प्रणति साहू, दुआ साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।