The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच प्रारंभ

Spread the love

बीजापुर । 21 जून 2022 को पुलिस अधीक्षक बीजापुर के दिशा-निर्देश में तैयार ऑप्स प्लॉन के ब्रिफिंग पश्चात स्थानीय आसूचना पर मदपाल व कुडमेर के जंगल, पहाड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी का डीव्हीसी एम माओवादी संजय उर्फ मोहन कड़ती, सचिव भैरमगढ़ एरिया कमेटी सुमित्रा कड़ती पति मोहन कड़ती, एलओएस कमाण्डर बलेदव कोरसा, मिलिशिया कमाण्डर शंकर मड़कम, एलओएस सदस्य शंकर कारम, रवि कारम, मिलिट्री इंटेलिजेंस इंचार्ज सोनू ओयाम, एरिया मिलिशिया कमाण्डर सीतू मड़कम तथा मोहन कड़ती का अंग रक्षक राकेश कतलाम उर्फ कमलू के उपस्थित होने तथा किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने की उद्देश्य से एकत्रित होने की सूचना पर 97 नफर बल, डीआरजी बीजापुर और ग्रेहाउण्स से 46 नफर बल, थाना मिरतुर से 03 नफर बल कुल 97 नफर बल को लेकर ऑप्स प्लॉन के 02 स्ट्रॉईक में बेचापाल से 21 जून 2022 के प्रातः 5 बजे ग्राम मदपाल व कुड़मेर की ओर रवाना होकर प्लान के मुताबिक जंगल-झाड़ी, नदी-नाला, पहाड़ी का सर्च करते हुए वापस आ रहे थे, कि घटना 21 जून 2022 के करीबन 16ः10 बजे घटना स्थल लगभग 85 किलोमीटर पूर्व ग्राम कुड़मेर व मदपाल के मध्य जंगल पहाड़ में पहुचे थे तभी लगभग 25-30 की संख्या में अज्ञात पुरूष व महिला सशस्त्र वर्दीधारी व सादे वेशभूषा में माओवादियों द्वारा एक राय होकर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से स्वचालित हथियार से पुलिस पार्टी के जवानों के उपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जिससे मौके पर जवानों द्वारा उचित आड़ लेकर पुलिस की उपस्थिति बताते हुए फायरिंग बंद करने व आत्मसमर्पण करने हेतु माओवादियों को जोर-जोर से आवाज दिया गया। किन्तु माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी की बातांे को अनसूना करते हुए लगातार स्वचालित हथियारों से फायरिंग करते रहे जिस पर जवाबी कार्यावाही करते हुए दांए एवं बांए ओर से घेराबंदी किया गया। जिसके बाद माओवादी अपने आप को कमजोर पड़ता व पुलिस पार्टी से घिरता देखकर जंगल झाड़ी की आड़ में भाग गये। मुठभेड़ लगभग 25 से 30 मिनट तल चलती रही, फायरिंग बंद होने के पश्चात घटनास्थल का बारिकी से सर्चिंग करने पर घटना स्थल पर एक अज्ञात पुरूष माओवादी उम्र करीबन 25 वर्ष का शव पड़ा हुआ मिला जिसके समीप ही एक 7.85 एमएम पिस्टल एवं 04 नग जिन्दा राउण्ड, 02 नग 7 वायर लाल रंग का लगभग 12 मीटर, वाकी-टाकी बोफेन कंपनी का काले रंग का 01 नग चाकू, 03 नग टार्च काले रंग का 04 नग, 01 नग लाल रंग का रेडियों हाडनिंग कंपनी का, 01 नग ब्लूटूथ स्पीकर नीले रंग का, 01 नग सोलर प्लेट 02 नग, दवाईया 01 बड़ा प्लास्टिक बाक्स में, पिट्ठू बैग काले व भूरे रंग का, 06 नग मैक्जीन पोच, 02 नग बर्तन, पानी बोतल 10 नग, कम्बल व साल 10 नग पॉलोथीन नीले रंग का 03 नग, नक्सल साहित्य 05 नग एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री घटना स्थल से बरामद हुआ। घटना स्थल के आस-पास जगह-जगह पेड़ पत्तों, झाड़ियों पर खून के धब्बे लगे हुए एवं घसीटने का निशान दिखाई दे रहे थे जिससे दो-तीन अन्य माओवादी के मारे जाने व घायल होने की प्रबल संभावना है। माओवादियों की ओर से स्वचालित हथियार से करीबन 70 से 80 राउण्ड फायर किया गया है एवं मुठभेड़ के दौरान आत्मसुरक्षार्थ विभिन्न स्वाचिालित हथियारों से पुलिस पार्टी द्वारा कुल 121 राउण्ड फायर किया गया। घटना स्थल से पुलिस पार्टी द्वारा फायर किये गए एके-47 का फायर केश 05 नग बरामद किया गया शेष राउण्ड का खाली खोखा घने जंगल झाड़ी होन से बरामद नहीं किया जा सका बाद में सम्पूर्ण पुलिस पार्टी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए घटना स्थल से मृतक माओवादी के शव के पास से सादी व खून आलूदा मिट्टी लेकर तथा बरामद सामग्री एवं 01 अज्ञात पुरूष माओवादी के शव को ससम्मान लेकर वापस जिला मुख्यालय आये। जिसका अपराध क्रमांक 00/2022 धारा-147, 148, 149, 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया।
घटना के संबंध में कोई भी किसी प्रकार की जानकारी रखते हो तो न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी भैरमगढ़ में दिनांक 22 जुलाई 2022 तक उपस्थित होकर लिखित या मौखिक जानकारी साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *