आम पर महंगाई की मार,आधा सीजन बीत जाने के बाद भी आम के दाम आसमान पर

Spread the love

”संजय चौबे”

रायपुर। इस साल आम के सीजन में फलों का राजा आम जो हर वर्ग के पहुंच में आता था, खास हो गया। महंगाई की मार की वजह से इस बार आम गरीब वर्ग की पहुंच से दूर हो गया।इसका मुख्य कारण यह है कि आम की कीमतों में बेताहाशा वृद्धि देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि आम के बगान से ही कई कंपनियों के द्वारा आम बड़ी मात्रा में खरीदकर जूस व आमरस तैयार कर बाजार में बेचा जाता है।वहीं इस संबंध में फल व्यापारियों का कहना है कि पहले सिर्फ फल के व्यापार में फल व्यवसायियों का दखल था लेकिन अब इस कारोबार में बड़ी—बड़ी कं​पनियों के अलावा माफियों का भी कब्जा हो गया है वहीं पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से ट्रको का माल भाड़ा बढ़ गया है। जिसके वजह से इस बार आम की अच्छी पैदावार के बावजूद भी इसके दाम पिछले साल के मुकाबले दोगुना है। यही वजह से है कि इस बार आम आदमी की पहुंच से फलो का राजा आम बाहर है। बाजार में आम के दाम 80 से 120 रुपये प्रति किलों के भाव से बिक रहे है,वही दशहरी,हापुस,लंगड़ा,चौसा जैसे आम की कीमतें इससे भी कही ज्यादा है। फल बिक्रेताओं का कहना है कि पिछले साल 40 से 50 रुपये किलों के भाव से जो आम बिक रहा था,इस बार लिए 80 से 120 रुपये के भाव में बिक रहे हैं। आधा सीजन बीत जाने के बावजूद इस बार आम का स्वाद आम लोग नही ले पा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.