The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

शहर को स्वच्छता में नम्बर 1 के लक्ष्य को पूरा करने में सतत रुप से सहयोग कर रहे महापौर समेत अन्य कई

Spread the love

सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। शहर को स्वच्छता में नम्बर 1 के लक्ष्य को पूरा करने में सतत रुप से सहयोग कर रहे महापौर,वार्ड पार्षद, स्वच्छता एम्बेसडर, युवोदय, अधिकारी, कर्मचारी को जगदलपुर के ऐतिहासिक विरासत से रुबरु कराने के लिये हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आज हेरिटेज वाक मे महापौर सफीरा साहू शामिल होकर हेरिटेज वाक के तहत ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन किया। जिसकी शुरुआत सुबह टाऊन क्लब से हुये, जिसमे आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, पार्षद इमरान खान, ललिता राव ,ब्रांड एंबेसडर, युवोदय टीम व नागरिकों के द्वारा हेरिटेज वाक किया, सर्वप्रथम टाऊन क्लब का भम्रण कर बस्तर की सस्कृति से रूबरू होकर उपस्थित गाइड द्वारा बस्तर के इतिहास, दशहरा पर्व व अन्य जानकारी दिया। महापौर सफीरा साहू व सभी सदस्यों ने उसके पश्चात दंतेश्वरी मंदिर, राजमहल परिसर,गोलबाजार, सिरहासार ,दलपत सागर ,माता मावली मंदिर, कृष्ण मंदिर, बालाजी मंदिर, राम मंदिर, बस्तर हाट गैलरी,व अन्य स्थानों का हेरिटेज वाक किया गया। जिसमे सभी स्थलों के विषय मे विस्तार से इतिहास पर जानकारी दिया। हेरिटेज वाक के साथ शहर को स्वचछता बनाने मे निगम प्रशासन लगातार कार्य कर रहि है इसी तारतम्य मे आज महापौर सफीरा साहू के नेतृत्व मे प्लागिग करते हुये सडकों से कचरा उठाकर सफाई अभियान चलाया गया। जिसमे आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, पार्षद, ब्रांड एंबेसडर व युवोदय टीम द्वारा सफाई करते लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता करने की अपील भी किया जा रहा था ।

“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *