शादी करने नाबालिग लड़की का किया अपहरण,तीन आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर । शादी करने के नियत से नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाले तीन अपहरणकर्ताओं को बस्तर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। वहीं पुलिस ने नाबालिक को सुरक्षित ढूंढ निकाला है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 21 मार्च को बस्तर थाना क्षेत्र निवासी एक परिवार ने उनकी नाबालिक बेटी का 19 मार्च को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होते ही और मामले को गम्भीरता से लेते हुए बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश और भानपुरी एसडीओपी घनश्याम कामड़े के मार्गदर्शन पर बस्तर पुलिस नाबालिक की पतासाजी में जुट गई। इसी दौरान पुलिस को अगले ही दिन 22 मार्च को मुखबिर से जानकारी मिली कि उक्त नाबालिक को चोकर फूलपारा में देखा गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां से पुलिस ने नाबालिक को सुरक्षित ढूंढ निकाला। इसके बाद नाबालिक ने बातचीत में पुलिस को बताया कि कृष्णा, भास्कर और आकाश नामक तीन युवकों ने उसका अपहरण किया था। अपहरण करने के बाद वह लोग लगातार उसे अलग अलग ले जाकर छुपा रहे थे। नाबालिक से जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को तलाशना शुरू किया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को कृष्णा नाग (21) निवासी बागबहार पारा, भास्कर मौर्य (21) निवासी चोकर फूलपारा और आकाश सर्फे (21) निवासी कुम्हारपारा को गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि कृष्णा उक्त नाबालिक से जबरन शादी करना चाहता था। इसलिए तीनों ने मिलकर नाबालिक का अपहरण किया था। फिलहाल पुलिस ने धारा 366, 368, 120 (बी) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है। इस मामले में बस्तर टीआई सुरित सारथी के साथ उपनिरीक्षक प्रेम कुमार झा, सहायक उपनिरीक्षक सतीश यदु, घनश्याम वाजपेयी, महिला प्रधान आरक्षक अंजू निषाद और आरक्षक प्रसाद कश्यप ने अहम भूमिका निभाई है।
”सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”