विधायक अजय चंद्राकर ने कहा की मंत्री रविंद्र चौबे ने विधानसभा संसदीय मर्यादाओं को तार-तार कर दिया
रायपुर । भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एक ट्वीट किया। चंद्राकर ने लिखा है- छत्तीसगढ़ के संसदीय कार्य मंत्री (रविंद्र चौबे) ने कल विधानसभा संसदीय मर्यादाओं को तार-तार कर दिया, अब आप छत्तीसगढ़ में 6 महीने में एक बार आधे घंटे के लिए सत्र बुलाने की अनुशंसा कीजियेगा। रविंद्र चौबे, कल आपकी विश्वसनीयता समाप्त हो गयी। चंद्राकर का भरोसा, मंत्री चौबे से इस वजह से उठ गया क्योंकि 5 दिनों का विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिन में समाप्त हो गया। बुधवार को सदन में भी चंद्राकर ने इस पर आपत्ति जताई। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व अजय चंद्राकर के साथ भाजपा के 6 विधायकों ने स्पीकर डॉ. चरणदास महंत से भेंट की और कहा कि यह गलत परंपरा की शुरुआत हो रही है। विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया गया। भाजपा विधायकों ने कहा कि समय पूर्व सत्रावसान अलोकतांत्रिक, असंसदीय और सवा दो करोड़ लोगों का गला घोटने जैसा है। कांग्रेस का इतिहास ही लोकत्रांतिक मूल्यों का हनन करने और सदन में चर्चा से भागने का रहा है।