डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को नौकरी देगी मोदी सरकार,पीएमओ ने ट्वीट करते हुए दी जानकारी
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार लोगों को नौकरी देने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है।सरकार की तरफ से ये बात खुद बताया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मंगलवार की सुबह ट्वीट कर बताया गया कि अगले 18 माह में 10 लाख नौकरी मोदी सरकार देगी।पीएमओ ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा की और निर्देश दिया है कि मिशन मोड में अगले डेढ़ वर्षों में दस लाख लोगों की भर्ती की जाए। इधर, केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकर ने पीएमओ की तरफ से नौकरी के एलान पर ट्वीट करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा मे एक और कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने समय के साथ सरकार को अधिक जिम्मेदार बनाया और सरकार का ध्यान अब लोगों पर केन्द्रित हो गया है।
इधर, अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों को नौकरी देने के पीएमओ के एलान पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। इस देश में प्रजातंत्र की रौंद दिया गया है। बेरोज़गारी ऐतिहासिक बढ़ी हुई है. PM कब तक ट्विटर ट्विटर करते रहेंगे। इसके साथ ही, सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा- “वादा था 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का, 8 साल में देनी थी 16 करोड़ नौकरियाँ. अब कह रहे हैं साल 2024 तक केवल 10 लाख नौकरी देंगे। 60 लाख पद तो केवल सरकारों में ख़ाली पड़े हैं, 30 लाख पद केंद्रीय सरकार में ख़ाली पड़े हैं।जुमलेबाज़ी कब तक?

