The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

मरवाही विधायक ने विजेता खिलाड़ियो का मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Spread the love

”प्रयास कैवर्त”

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा युवाओं में खेल के अभिरुचि बढ़ाने के साथ युवाओं में खेल विकास से युवाओं के संतुलित विकास की दिशा में संकल्पित है, उसी दिशा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी के द्वारा जिला के युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए जुटी हुई है, उसी कड़ी में राजस्व विभाग मरवाही , जनपद पंचायत विभाग मरवाही, खंड शिक्षा विभाग मरवाही के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न।

बता दे विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मरवाही विकासखंड क्षेत्र में ग्रामीणों के युवा खिलाड़ी प्रतिभा को निखारने के लिए सबसे पहले ग्रामीण स्तर के युवा खिलाड़ियों का प्रतियोगिता जैसे लंबी कूद, क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, बालीवाल, गिल्ली डंडा, के प्रतियोगिता करा कर, संकुल स्तरीय प्रतियोगी विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता मे शामिल हुये खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए क्रिकेट मैच को खेल कर खंड स्तरीय खेल का शुभारंभ कुम्हारी पंचायत के इंद्रप्रस्थ खेल ग्राउंड में हुआ, मरवाही विधायक के के ध्रुव ने कहा कि भूपेश सरकार युवाओं में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए संकल्पित है राजीव मितान क्लब के माध्यम से पूरे जिले के युवा खिलाड़ी के लिए एक बेहतर मंच साबित हो रहे हैं,
विकास खंड स्तरीय खेल प्रभारी मरवाही सीईओ डॉ राहुल गौतम एवं खंड शिक्षा अधिकारी के आर दयाल ने बताया कि खंड स्तरीय प्रतियोगिता दो दिवसीय है जिसका फाइनल सोमवार को होगा।
मरवाही विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2022
दिनांक 12/06/2022 से 13/06/2022 तक दो दिवसीय खेल का आयोजन मे जिसमें
खेल 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में किशन कुमार,पंडरी,प्रथम स्थान चंद्रप्रकाश अंडी द्वितीय स्थान बालिका वर्ग में भानु कुमारी अंडी, प्रथम स्थान
बैडमिंटन पुरुष एकल, बालक वर्ग, सुनील केवट , लोहारी, प्रथम स्थान, आशीष श्रीवास द्वितीय स्थान,बालिका वर्ग में सीता केवट लोहारी, प्रथम स्थान, वर्षा रानी रूमगा द्वितीय स्थान,
बैडमिंटन पुरुष युगल मरवाही, प्रथम स्थान लोहारी द्वितीय स्थान
वॉलीबॉल में तेंदूमुड़ा, प्रथम स्थान धोबहर, द्वितीय स्थान
कुर्सी दौड़ खेम सिंह बंसीताल, प्रथम स्थान दीपक पंडरी, द्वितीय स्थान बालिका वर्ग ज्योति सिवनी प्रथम स्थान,अकेश्वरी धोबहर द्वितीय स्थान,
कुश्ती (50से60) मे पुष्पेंद्र लोहारी प्रथम स्थान,
कुश्ती (60+) मुकेश मेडुका, अंडी,भर्रीडांड, क्रिकेट में बालक वर्ग अंडी, बंसीताल
बालिका वर्ग से सेमरदर्री,
खो खो में बालक वर्ग मेढूका,धोबहर बालिका वर्ग में रूमगा, फुटबॉल मे बालक वर्ग धोबहर बंशीताल, गिल्ली डंडा बालक वर्ग जितेंद्र राय, मरवाही का प्रमुख स्थान रहा।
खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव, जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, कोरबा सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो, जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, संभागीय प्रवक्ता जनता कांग्रेस जोगी अर्जुन सिंह, जनपद सदस्य उमा पाव, सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हारी ,आशीष शुक्ला, सहित सभी पदाधिकारी खिलाड़ी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहेवही खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में मरवाही एसडीएम देव सिंह उईके, मरवाही तहसीलदार शशि चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही डॉ राहुल गौतम, खंड शिक्षा अधिकारी मरवाही के आर दयाल, बीएमओ मरवाही डॉक्टर हर्षवर्धन,कार्यक्रम अधिकारी मरवाही अनीश मसीह, नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता,एबीओ दिलीप पटेल, थाना प्रभारी मरवाही अनिल अग्रवाल , छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव उपाध्यक्ष राजेश सुमन, शिक्षक उमेश मार्को सहित लिपिक अनीस राय का मुख्य योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *