छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों में 12% से अधिक बच्चे शामिल,प्रदेश में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 4562 हो गई है
रायपुर। कोरोना की तीसरी लहर रायपुर में बुधवार को मिले संक्रमितों में 60 बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा IIT होस्टल सेजबहार में 10 केस और मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने देर रात बुलेटिन जारी कर बताया की बुधवार को दिन भर में 37 हजार 393 नमूनों की जांच हुई। जिसमें 1615 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा रायपुर में 491 नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद अब यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 1335 हो गई है। संक्रमण के फैलाव के हिसाब से बिलासपुर दूसरे नंबर पर है। बुधवार को वहां 250 नए मरीज मिले। अब वहां मरीजों की संख्या बढ़कर 764 हो गई है। दुर्ग में 187 और रायगढ़ में 157 नए मरीज मिले हैं। कोरिया, जशपुर, सरगुजा में भी संक्रमण की दर दोगुनी दर से बढ़ी है। रायपुर में एक मरीज की मौत हो गई है। इसके बाद प्रदेश में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 4562 हो गई है।