The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

स्वच्छता की ढोल पीटने वाले नगरपालिका प्रशासन, महज दिखावा पर आवाज बुलंद कर रही है-ओमप्रकाश सिंह चौहान

Spread the love

“शैलेश राजपूत की रिपोर्ट”

तिल्दा-नेवरा। नगर में इन दिनों सप्ताह के एक दिन को नगरपालिका प्रशासन स्वच्छता अभियान का हिस्सा में डाल दिया है , जिनके चलते इस अभियान से जुड़े नगरपालिका के कर्मचारी कुछ चिन्हीत स्थलो को ही इस अभियान का हिस्सा बनाया है ।बाकि नगर के दबे कुचले क्षेत्र मानो इस अभियान से बेखबर है । नगर के विभिन्न हिस्सा अभी भी बदबूदार कचरों का ढेर , बजबजाती नालियो से पटा हुआ है । जिनकी परवाह न ही नगरपालिका के संबंधित अधिकारियों को है और न ही जनप्रतिनिधियों को है ।इस मामले पर संजीवनी रक्त दाता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान ने नगरपालिका प्रशासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नगर पालिका के संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि कुर्सी पर ही बैठकर टेबल कार्यो में विश्वास रखती है, वहीं पर स्वच्छता अभियान से है जुड़े नगरपालिका कर्मचारी कुछ चिन्हीत स्थलो को सफाई अभियान का हिस्सा बनाकर स्वच्छता का ढोल पीट रहा है । उन्होंने आगे कहा कि तिल्दा-नेवरा के कोटा मार्ग पर संचालित सामुदायिक सुलभ शौचालय अपनी दुर्दशा को ब्यक्त करने से पहले नगरपालिका प्रशासन की स्वच्छता के नाम पर औपचारिकता पूर्ण रवैया से ब्यथित है। नगर पालिका के जवाबदार अधिकारी कुछ चिन्हित जगह को स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनाकर फेस बुक एवं व्हाट्एप में छाने का प्रयास कर रहे हैं मगर नगर की स्वच्छता से संबंधित असल चेहरा कुछ और ही बयां कर रही है ।कोटा मार्ग की सुलभ शौचालय के सामने खरपतवार ने सुलभ शौचालय को ही विकृत इस दिया है । बड़े बड़े खरपतवार के चलते बाहरी राहगीरो को आभास ही नहीं होता कि यहां पर बुनियादी सुविधा के नाम पर सामुदायिक सुलभ शौचालय है । चौहान ने कहा कि नगर के विभिन्न वार्डों में भी स्वच्छता के नाम पर महज ढकोसला का बिंब नजर आ रहा है ,कहा जावे तो स्वच्छता को लेकर नगरपालिका प्रशासन दिखावा का खेल खेल रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *