The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

भाजपा प्रदर्शन के बाद आइना जरूर देखें : संजीव शुक्ला

Spread the love

रायपुर। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत भाजपा के सभी नेताओं एवम भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को आज प्रदर्शन करने के बाद घर जाकर आइना देखने की सलाह दी है।युवा कांग्रेस प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने कहा प्रदेश में भूपेश बघेल जी की सरकार आने के बाद भाजपा व भाजयुमो नेताओं का कमीशन बंद हो गया और सभी BJP नेता बेरोजगार हो गए,वही सभी बेरोजगार अपनी बेरोजगारी के विरोध में आज प्रदर्शन करने एकत्रित हुए हैं,तो प्रदर्शन करने का प्रदर्शन करें पर घर जाकर आइना यानी दर्पण जरूर देखें क्योंकि *आइना बोलता है*और जब ये BJP वाले आइना देखेंगे तो *इनका आइना चीख चीख कर कहेगा* _: तुम नान घोटाला वाले होतुम आंख फोडवा वाले होतुम गर्भाशय कांड वाले होतुम चीट फंड घोटाला वाले होतुम प्रियदर्शनी बैंक घोटाला वाले होतुम चूहा मार दवाई देने वाले होतुम झीरम कांड वाले होयह सारे करतूत भाजपा के 15 साल के कुशासन में हुए हैं और *दामाद बाबू वाला एक्स्ट्रा एफर्ट अलग से*रमन सिंह जी की सरकार में बेरोजगारी दर प्रदेश में 6 प्रतिशत थी जो आज कांग्रेस सरकार में 0.6% हैआइना पूछेगा की आदिवासियों को जर्सी गाय देने का वादा किसने किया था,भाजपा सरकार में 25 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगारों को भी भत्ता का वादा किसने किया था, ??तो ऐसे में जरूरी हो जाता है की भाजपा नेता घर जाकर आइना जरूर देखें और घोर प्रायश्चित करें।युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता *संजीव शुक्ला ने भाजयूमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी बड़ा वाला आइना देखने की सलाह दी है*, अगर भाजयुमो अध्यक्ष बड़ा वाला आइना देखेंगे तो उनसे आईने बोलेगा_: हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किसने किया थानोट बंदी करके लोगों को बेरोजगार किसने कियाकोरोना काल में 3 करोड़ युवाओं ने अपने रोजगार कैसे खो दिएक्या राष्ट्रीय स्तर पे रजिस्टर्ड बेरोजगारों का कोई आंकड़ा हैसेना में लाखों लोगों की छटनी किसने कीसंजीव शुक्ला ने कहा कि सन 2018में NCRB की रिपोर्ट अनुसार देश में 32 हजार युवाओं ने बेरोजगारी के चलते आत्महत्या कर ली थी उसका जिम्मेदार कौन है।इसलिए कहता हूं की भाजपा नेताओं को अपने झूठे वादे अपनी करतूतों को पहचानने के लिए मोदी जी का चश्मा उतारकर आइना देखने की आवश्यकता है और प्रायश्चित करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *