नवघटा हाई स्कूल की बालिका को मिला सायकिल, चेहरे में आई मुश्कान, होरी साहू ने कहा सरकार की योजना का मिल रहा लाभ
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा।गुरुवार को जिला पंचायत क्षेत्र क्र.11 व कवर्धा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम इंदौरी एवं नवघटा के शासकीय हाई स्कूल में छत्तीसगढ़ साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे होरी राम साहू जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा (ग्रामीण)। होरी राम साहु ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की गई है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। ये योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान करती है। इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए शासन से मिले उपहार उनकी आगे की पढाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय से दूर रहने वाली और आर्थिक तंगी से जुझ रहे परिवार की बेटियो के लिए यह योजना एक बडा वरदान है। इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं अपने घरों से आसानी से पढाई के लिए स्कूल पहुंच सकती है।