नए डीआरएम ने समस्या दूर करने का दिया आश्वाशन, रेल रोको आंदोलन स्थगित
बिलासपुर/रायपुर। बिलासपुर में 12 अक्टूबर को नागरिक सुरक्षा मंच द्वारा आयोजित किए जाने वाले रेल रोको आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है. दरअसल मंगलवार की शाम रेलवे के नए डीआरएम प्रवीण पाण्डेय और रेल अधिकारियों की आंदोलकारियों के साथ बैठक हुई, जहां आंदोलनकारियों ने नए डीआरएम का स्वागत किया। अधिकारियों ने बैठक में यात्रियों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने और ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाने के विषय पर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया. इसके बाद नागरिक सुरक्षा मंच ने रेल रोको आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान किया. हालांकि, नागरिक सुरक्षा मंच का कहना है कि आंदोलन 15 दिन के लिए स्थगित किया गया है। अगर यात्रियों को समस्याओं को ध्यान में रखकर उसे दूर नहीं किया गया तो आंदोलन जारी रखा जाएगा।