नितिन गडकरी ने बढ़ती ईंधन की कीमतों के बारे में दिया बड़ा बयान

Spread the love

THEPOPATLAL केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि देश को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से मुकाबला करने के लिए ईंधन के वैकल्पिक स्रोतों के प्रयोग का पता लगाना होगा। साथ ही माल ढुलाई जलमार्गों को बढ़ावा देना होगा क्‍योंकि यह यातायात का सबसे सस्‍ता माध्‍यम है।
मंगलवार को ‘वाटरवेज कॉन्क्लेव-2022’ को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। इसी को ध्‍यान में रखते हुए अब इनके सस्‍ते और आसानी से उपलब्‍ध विकल्‍पों का पता लगाना आवश्‍यक हो गया है। गडकरी ने मेथनॉल को डीजल का विकल्‍प बताते हुए कहा कि यह डीजल से सस्‍ता भी है और डीजल इंजन को मेथनॉल से चलने वाले इंजन में बदलने की तकनीक भी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.