अगर आप परिवार के साथ घर बंद कर छुट्टियों पर जा रहे हैं तो पानी के बिल की चिंता करने की जरूरत नहीं,दिल्ली जल बोर्ड
नई दिल्ली।दिल्ली जल बोर्ड ने स्कूल की गर्मी की छुट्टियों से ठीक पहले अपने उपभोक्ताओं को तोहफा दिया है। अब अगर आप परिवार सहित घर बंद कर छुट्टियों पर जा रहे हैं तो पानी के बिल की चिंता करने की जरूरत नहीं है। चाहे आप एक सप्ताह, एक महीने या उससे भी अधिक समय के लिए बाहर जा रहा हो। जल बोर्ड ने इसके लिए अब लोगों को दो विकल्प दिए हैं। डीजेबी के अधिकारियों के मुताबिक, लोगों की अक्सर शिकायत रहती थी कि उनके घर बंद होने पर भी उनके घरों का पानी का बिल ज्यादा आता था। लोगों को अपना बिल कम करने के लिए बहुत चक्कर काटने पड़ते थे। अधिकारियों ने कहा जब मीटर की रीडिंग वाले जब मीटर चेकिंग के लिए जाते हैं और उन्हें घर पर कोई नहीं मिलता है तो वे अस्थाई तौर पर बिल तैयार करते हैं। पिछले कुछ रीडिंग के आधार पर बिल तैयार किया जाता था। इस प्रक्रिया के कारण गड़बड़ी होती थी। तो अब जल बोर्ड ने एक ऐसा विकल्प दिया है। जब घर में कोई न हो और उपभोक्ता लंबे समय से घर से बाहर गया हो तो ऐसे में पानी का मीटर अस्थाई रूप से काटा जा सकता है। ऐसा करने से उस अवधि का बिल नहीं आएगा। इसके लिए आप डीजेबी की वेबसाइट या एप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो तीन या उससे ज्यादा महीने से बाहर जा रहे हैं। इसके लिए उपभोक्ता से बकाया राशि और डिस्कनेक्शन को शुल्क लिया जाता हैं। इसके बाद पानी की आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी। यदि आप थोड़े समय के लिए बाहर जा रहे हैं और पानी का कनेक्शन अस्थायी रूप से बंद नहीं करवाना चाहते हैं, तो आपको संबंधित को आवेदन करना होगा। इस आवेदन में आपको उक्त तारीख के बारे में भी बताना होगा कि आप कब घर से बाहर होंगे। इसके बाद पानी का उपयोग न करने पर सर्विस चार्ज का बिल जेनरेट होगा।