The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

कार्बी आंगलोंग की सभी 26 सीटों पर बीजेपी को मिली जीत,प्रधानमंत्री ने दी बधाई

Spread the love

असम। भाजपा को असम में रविवार 12 जून को बड़ी कामयाबी मिली। पार्टी ने कार्बी आंगलोंग ऑटोनॉमस काउंसिल (केएएसी) की 26 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह लगातार दूसरी बार है, जब पार्टी ने केएएसी के चुनावों में सभी पार्टियों को पछाड़ते हुए एकतरफा जीत हासिल की है।इससे पहले 2017 के चुनावों में भाजपा को केएएसी चुनावों में 24 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को सभी सीटों पर हार मिली है।
असम राज्य चुनाव आयोग (एएसईसी) की ओर से रविवार आधी रात को चुनाव परिणाम जारी किए गए। नतीजों के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इसे अभूतपूर्व जीत बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “लगातार दूसरी बार केएएसी चुनावों में भाजपा असम को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए हम कार्बी आंगलोंग के लोगों के नमन करते हैं। शहरी निकाय और जीएमसी चुनावों में जीत के बाद, यह बड़ी जीत पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विश्वास के विजन में जनता के विश्वास की सच्चा प्रमाण है।”
सरमा के इस ट्वीट को टैग करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कार्बी आंगलोंग में ऐतिहासिक विजय! मैं लोगों को भाजपा में उनके निरंतर विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम असम की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रयास सराहनीय है। उन्हें प्रणाम।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कार्बी आंगलोंग के चुनाव परिणाम एतिहासिक है। मैं लोगों को लगातार बीजेपी पर विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और लोगों को इस बात का आश्वासन देना चाहता हूं कि हम असम के विकास में लगातार काम करते रहेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *