मोहल्ले वासियों को हो रही दिक्कत कोई ध्यान नहीं दे रहे
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। शहर के वार्ड क्रमांक 7 पुरानी हटरी के पीछे गौठान के पक्का नाली निर्माण की मांग गत 8 वर्षों से लगातार हो रही है यहां तक कि मोहल्ले के लोग नगर पंचायत में आवेदन दे दे कर थक गए हैं परंतु अभी तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। बताना होगा कि बरसात के पानी नाली से ऊपर हो जाता है पूरे गली में पानी का समंदर बन जाता है नाले नहीं रहने के कारण निकासी की व्यवस्था नहीं बन पा रही है इससे वार्ड क्रमांक 7 के लोग बुरी तरह से प्रभावित है। इस संबंध में वार्ड के कुंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि मैं खुद नगर पंचायत में जाकर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को नाला निर्माण के लिए आवेदन दिया हूं परंतु इस दिशा में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बताया गया कि गौठान पर कई वर्षों से 5 फीट का कच्चा नाला था पहले वहां गड्ढा था जब गौठान पर भवन नहीं बना था एवं पुराना हटरी पर 5 फीट नीचे आने जाने का रास्ता था फिर सीसी रोड का निर्माण किया गया जिसके फलस्वरूप बरसात में पूरे मोहल्ले का पानी गौठान की तरफ से होकर गलियों में घुस जाता है जिससे लोगों को बहुत नुकसान होती है। इसी तरह से शहर के सड़कों पर भी बरसात का पानी भर जाता है 10 दिन में हुई बारिश में फिंगेश्वर रोड स्थित शिवाजी चौक, बस स्टैंड, गरियाबंद सड़क मार्ग, गोवर्धन चौक, जिला सहकारी बैंक के पास, महामाया चौक, श्रीराम चौक इत्यादि अनेक जगहों पर सड़कों पर पानी भर जाता है इससे आने जाने वाले राहगीरों को तकलीफ उठानी पड़ती है शहर में पानी निकासी की समस्या तेजी से बढ़ रही है परंतु इस ओर न ही स्थानीय प्रशासन का ध्यान है और जिला प्रशासन कोई काम कर रही है नतीजा लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।