जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल जगदलपुर में नर्स डे मनाया गया।
छ ग प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय परिहार ने बताया किनर्स डे दुनियाभर में नर्सों के योगदान के सम्मान और जश्न मनाने के लिए एक खास दिन है। यह साल दुनियाभर में 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। यह दिवस हर साल 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर मनाया जाता है। इस खास दिन को इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा चुना गया था और 1974 से आधिकारिक तौर पर हर साल नर्स डे 12 मई से मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने की प्रेरणा ब्रिटिश नर्स और समाज सुधारक फ्लोरेंस नाइटिंगेल हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र के सुधार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। साल 2022 की नर्स दिवस की थीम हैट- ””नर्स: ए वॉयस टू लीड- इन्वेस्ट इन नर्सिंग एंड अदर राइट्स टू सिक्योर ग्लोबल हेल्थ”।फ्लोरेंस नाइटिंगेल, जिन्हें दुनिया भर में “लेडी विद द लैंप” के रूप में याद किया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने क्रीमिया युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना और उनके सहयोगी बलों के घायल सैनिकों की देखभाल की। फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने न केवल युद्ध के दौरान चिकित्सा शिविरों और अस्पतालों में स्वास्थ्य देखभाल और नर्सिंग के मानकों को निर्धारित भी किया था। वहीं 1860 में सेंट थॉमस अस्पताल में नाइटिंगेल ट्रेनिंग स्कूल भी स्थापित किया, ताकि इच्छुक नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा सके। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर संजय प्रसाद , अजय परिहार अध्यक्ष , लक्ष्मी तांडिया, मंजू, प्रिया देवांगन,मीना नागेश मिताली,प्रीति मंडल,माधुरी जोशी,दीपिका ठाकुर, गीता यादव,तृप्ति राजू,तनुजा पाट्रे अरुणा देहारी रोजलिन बेचक *नर्स दिवस पर रोजलिन बेचक अध्यक्ष बड़ेकिलेपाल स्टाफ नर्स के द्वारा रक्तदान भी किया गया।*अजय परिहार अध्यक्ष छ ग प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ जगदलपुर ।