The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

पैसेंजर ट्रेन पर गिरा ओएचई लाइन का तार टूटकर,बड़ा हादसा टला

Spread the love


बिलासपुर । बिलासपुर-कटनी तक चलने वाली मेमू (पैसेंजर) ट्रेन पर मंगलवार सुबह (OHE) हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। कोच के ऊपर से चिंगारी निकलती देख ट्रेन में सवार यात्री घबरा गए। आनन-फानन में यात्री ट्रेन से उतकर भागने लगे। इस घटना के बाद करीब सवा घंटे तक ट्रेन रास्ते में ही खड़ी थी।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर से कटनी के लिए रोज की तरह सुबह ट्रेन रवाना हुई। यहां से अनूपपुर पहुंची और सुबह करीब 9 बजे वहां से छूटकर शहडोल की ओर जा रही थी। इसी बीच अमलाई स्टेशन के पहले संजयनगर के पास अचानक ट्रेन झटके से रुक गई। बोगी के ऊपर से तेज आवाज के साथ चिंगारी गिरने लगी। इसे देखकर अंदर बैठे यात्रियों बुरी तरह से घबरा गए। ट्रैन में बैठे सभी यात्री तेज से नीचे उतर कर भागने लगे। गनीमत रही कि तार में लगे चीनी मिट्‌टी का पैनल कोच से टकराया था। इसके कारण चिंगारी निकल रही थी। अगर बोगी से तार टकराता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि पेड़ टूटकर गिरने से OHE लाइन का तार टूटा था।बाद में ट्रैन को आगे की के लिए रवाना कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *