The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

पिछड़ी बैगा जनजाति व अन्य वर्गाें की मांगों पर मंत्री ने मंदिर निर्माण की रखी आधार शिला

Spread the love

कवर्धा। कबीरधाम जिले के सुदूर व दुर्गम पहाड़ियों में उपर रहने वाले विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति व अन्य वर्गाें की मांग अब पूरी हो रही हैं। जनआकांक्षाओं को विशेष ध्यान में रखते हुए ग्राम दलदली घाटी के उपर पहाड़ी वाली बंजारी माता जी की भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बैगा बाहूल ग्राम दलदली पहुंचकर इस मंदिर निर्माण की आधार शिला रखी। अकबर ने ग्रामीण जनों के साथ बैठक कर विधि-विधान से माता बंजारी मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया। जन आस्था के केन्द्र माता बंजारी की मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के बाद अकबर ने मंदिर स्थानीय मंदिर निर्माण समिति को ध्वाजा भी भेंट की। उन्होने कहा कि सब मिलजुलकर जनआकांक्षाओं के अनुरूप यहां बंजारी माता जी की मंदिर बनाया जाएगा। इस मंदिर निर्माण में जो भी सहायोग की अपेक्षा स्थानीय निर्माण समिति कर रही, उसे पूरा किया जाएगा। मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम मेंनीलकंठ चन्द्रवंशी,पिताम्बर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य मुखीराम मरकाम, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार पटेल, जनपद अध्यक्ष अमिता प्रभाती मरकाम, उपाध्यक्ष सनत जयसवाल,गोरेलाल चन्द्रवंशी, दलदली सरपंच हीरा सिंह ग्वाला, अमर सिंह वर्मा, अमित वर्मा सहितबहदूर कुंजम चेन्द्रादादर, प्रभा यादव पिपरखुटा, सरेश कुमार परस्ते बांकी व जेहन सिंह मेरावी भूरसी पकरी के सरपंच व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *