NRDA भवन के सामने 45 दिन से धरना दे रहे किसानों से तीसरे दौर की बातचीत शुरू
रायपुर। नवा रायपुर में NRDA भवन के सामने 45 दिन से धरना दे रहे किसानों के साथ सरकार आज तीसरे दौर की बातचीत शुरू कर रही है। आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधियों को शाम को मंत्रालय बुलाया गया है। यहां कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में मंत्रियों और अफसरों का एक समूह किसानों से बातचीत करेगा।बताया जा रहा है, किसानों की मांगों पर फैसला करने के लिए बनी मंत्रिमंडलीय उप समिति ने पिछली बातचीत के बाद एक रोडमैप बना लिया है। इस समिति में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया शामिल हैं। समिति ने क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू को भी समिति की बैठकों में शामिल किया है। बताया जा रहा है, दो दौर की चर्चा के बाद समिति अधिकांश मांगों को मानने को तैयार हो गई है। मंत्रियों का कहना है, भाजपा सरकार के दौरान हुए पाप की सजा उन्हें भुगतनी पड़ रही है, लेकिन वे किसानों का अहित नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बुधवार को कहा, किसानों की वाजिब मांगों को मानने के लिए सरकार को कोई तकलीफ नहीं है। बताया जा रहा है, सरकार इस बातचीत में समझौता कर लेना चाहती है ताकि आंदोलन को खत्म कराया जा सके।